नेल्सन मंडेला के बर्थडे में थे नीलामीकर्ता
एड्मीड्स 2008 में लंदन में नेल्सन मंडे के 90वें बर्थडे गाला में नीलामीकर्ता थे, जिसमें कुल 4.3 मिलियन पाउंड में कुल आठ लॉट बेचे गए थे. 23 Dec, 2022 Ezaz Ahmad
2004 से लगा रहे बोली
एड्मीड्स 2004 से बोली लगा रहे हैं. 2004 में उन्होंने एरिक क्लैप्टन से संबंधित 88 गिटार की नीलामी की, जिसमें कुल 74 लाख पाउंड से ज्यादा की राशि जुटाई गई. 23 Dec, 2022
पिछले सीजन से सुर्खियों में
एड्मीड्स पिछले सीजन में जब आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली लगा रहे थे तब वह वानिंदु हसारंगा की बोली के समय बेहोश होकर गिर गए थे.उनकी जगह चारू शर्मा ने ऑक्शन को पूरा किया था. एड्मीड्स ऑक्शन के अंतिम दिन फिर से खिलाड़ियों करने पहुंचे थे. 23 Dec, 2022
कौन हैं ह्यूज एड्मीड्स
ह्यूज एड्मीड्स ने 2019 में पहली बार आईपीएल नीलामी का संचालन किया था. 62 साल के एड्मीड्स ब्रिटिश इंटरनेशनल ललित कला, क्लासिक कार और चैरिटी के नीलामीकर्ता हैं. 36 साल के करियर में वह अब तक 2,500 से अधिक नीलामियों का आयोजन कर चुके हैं. 23 Dec, 2022
IPL नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स
आईपीएल 2023 के लिए आज मिनी ऑक्शन का किया जा रहा है. कोच्चि के होटल ग्रैंड हयात में होने जा रही इस मिनी नीलामी में 405 खिलाड़ियों की बिक्री होने वाली है. पिछले सीजन नीलामी का आयोजन करने वाले ह्यूज एड्मीड्स इस बार भी नीलामी का आयोजन कर रहे हैं. 23 Dec, 2022
Thanks For Reading!
Next: Karisma Kapoor Looks Ready, Steady For Christmas in Green And Black Dress
Read more